Government Jobs 2023: बैंक से लेकर पुलिस तक बहुत सी जगहों पर नौकरियां निकली हैं. सभी के लिए पात्रता, लास्ट डेट और सैलरी अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जरूरी जानकारियां संक्षिप्त में हम आपको यहां दे रहे हैं. आप जिस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हों, फटाफट उसका फॉर्म भर दें. कुछ पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया मिलेगी.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2023
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे. इनमें से 50 पद क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के हैं और 50 पद क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के. आवेदन करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in. लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 है. शुल्क 1180 रुपये लगेगा.
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2023
छत्तीसगढ़ पुलिस में 6000 कॉन्सटेबल पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए cgpolice.gov.in पर जाएं. पद के मुताबि 5वीं, 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 27 साल है. शुल्क 200 रुपये है और सैलरी 19 हजार रुपये.
एमपी एनएचएम भर्ती 2023
नेशनल हेल्थ मिशन, एमपी ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 980 पद भरे जाएंगे. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2023 है. आवेदन करने के लिए आपको एमपी एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nhmmp.gov.in. सेलेक्शन हुआ तो महीने के 43 हजार रुपये के करीब सैलरी प्लस इंसेंटिव मिलेगा.
पीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2023
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कुछ समय पहले जेई, असिस्टेंट-कम-इंस्पेक्टर जैसे कई पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक फिर खोल दिया गया है. इन पद के लिए कल तक यानी 28 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 345 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssb.punjab.gov.in.
एमपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023
एमपीएससी ने फैकल्टी पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं और कुल 214 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता ये है – mpsc.gov.in. सेलेक्ट होने पर सैलरी एक लाख से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: यहां टीचर के 2222 पद पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI