Gurugram University Recruitment 2023: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने कई पद पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार संस्थान में ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट gurugramuniversity.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर नीचे बताए गए पते पर भेजना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर है. जबकि आवेदन पत्र के प्रिंट आउट सबमिट करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर तय की गई है.
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में ये भर्ती अभियान कई पद भरेगा. ये अभियान कुल 16 पद पर भर्ती के लिए चल रहा है. जिनमें लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर और एसडओ (इलेक्ट्रिकल) के पद शामिल हैं. योग्यता की बात करें तो लाइब्रेरी अटेंडेंट और लैब अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना चाहिए. लैब असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 2 से लेकर 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. एसडीओ पद के लिए इलेक्ट्रिकल या सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में बैचलर्स डिग्री पास होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी के पास 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवरों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपये रखा गया है.
यहां भेजना होगा आवेदन पत्र
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिप्टी रजिस्ट्रार (इस्टैब्लिशमेंट), गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, मे-फील्ड गार्डेन, सेक्टर-51, गुरुग्राम (हरियाणा) – 122003 के पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा .
यह भी पढ़ें- फारेस्ट गार्ड सहित कई पद पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI