Chhattisgarh High Court Jobs 2023: हाई कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट highcourt.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस इस माह के अंत तक चलेगी. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है.
नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के जरिए 143 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें जनरल वर्ग के लिए 72 और एससी वर्ग के लिए 23 पद पर भर्ती की जाएगी. जबकि एसटी वर्ग के 28 और ओबीसी श्रेणी के 20 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी.
Chhattisgarh High Court Jobs 2023: ये है जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास आईटीआई या अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए.
Chhattisgarh High Court Jobs 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
Chhattisgarh High Court Jobs 2023: ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट highcourt.cg.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर लिंक करें.
- फिर उम्मीदवार असिस्टेंट ग्रेड थर्ड भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें – Government Jobs 2023: डिप्टी फील्ड ऑफिसर के बम्पर पद पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI