hp jail warder recruitment 2023 : after delhi dsssb another Jail Warder vacancy in himachal pradesh govt jobs-Inspire To Hire


HP Jail Warder Recruitment 2023 : हिमाचल प्रदेश राज्य में कारागार और सुधार सेवा विभाग में जेल वार्डर के 91 पदों पर भर्ती निकाली गई  है। इसमें 77 पुरुषों और 14 महिला वार्डर के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 23 नवंबर 2023 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गई है। ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट आधार होगी। जोन वाइज जेल वार्डर की भर्ती की जानी है। आपको बता दें कि हिमाचल के अलावा दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी विभिन्न 863 पदों पर भर्ती के लिए आज 21 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें जेल विभाग में 271 वार्डर के भी पद हैं। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती की खास बातें

– इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा – अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है। ओबीसी को दो, एससी, एसटी को तीन वर्ष छूट मिलेगी। होम गोर्ड अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

कद काठी योग्यता

पुरुष


जनरल व ओबीसी अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5 फीट 6 इंच हो। 

एससी, एसटी को दो इंच की छूट मिलेगी।

महिला 

जनरल व ओबीसी अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच हो। 

एससी, एसटी को दो इंच की छूट मिलेगी।

कहां कितने पद

पुरुष जेल वार्डर के बिलासपुर में 4, चंबा में 6, हमीरपुर में 5, कांगड़ा में 17, किन्नौर में 1, कुल्लू में 5, मंडी में 11, शिमला में 9, सिरमौर में 6, सोलन में 7 और ऊना में 6 पद भरे जाने हैं, जबकि महिला जेल वार्डर के बिलासपुर, चंबा और हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, ऊना में 1-1, कांगड़ा में 3, मंडी और शिमला में 2-2 पद भरे जाएंगे। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

चयन प्रक्रिया- फिजिकल टेस्ट  और लिखित परीक्षा। 

फिजिकल टेस्ट  में सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। फिजिकल में साढ़े छह मिनट में 1500 मीटर दौड़ना होगा। महिलाओं को 4.15 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। पुरुषों को 1.25 मीटर ऊंची व 4 मीटर लंबी कूद मारनी होगी जबकि महिलाओं को 01 मीटर ऊंची व 3 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। 

लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इंग्लिश, हिंदी, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, साइंस, रीजनिंग एप्टीट्यूड से मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न आएंगे। मैथ्स 10वीं स्तर का होगा। 

DSSSB : दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट समेत 863 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू

आवेदन शुल्क

जनरल श्रेणी –  200 रुपये 

एससी/ एसटी/ ओबीसी/ आईआरडीपी/ बीपीएल/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी – 50 रुपये


Leave a Comment