ऐप पर पढ़ें
CA foundation dec 2023 result : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) आज सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। परीक्षार्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे। सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षाएं 31 दिसंबर 2023, 2,4 और 6 जनवरी, 2024 को भारत के 280 से ज्यादा शहरों और विदेश के 8 शहरों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं।
सीए फाउंडेशन रिजल्ट के समय को लेकर कोई अपडेट नहीं था हालांकि इसके सुबह 11 बजे तक जारी होने की उम्मीद थी।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत प्रश्नपत्रों में न्यूनतम 40 फीसदी और कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
सीए फाउंडेशन रिजल्ट दिसंबर 2023 यूं कर सकेंगे चेक
– आईसीएआई सीए परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर जाएं।
– आईसीएआई फाउंडेशन दिसंबर 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें। सीए फाउंडेशन 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
पिछले महीने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ था। सीए इंटर ग्रुप 1 में कुल 1.17 लाख उम्मीदवारों में से 19,686 पास हुए थे। वहीं सीए ग्रुप 2 इंटर परीक्षा में 93,638 में से 17,957 अभ्यर्थी सफल हुए थे। दोनों ग्रुपों में 53,459 अभ्यर्थी शामिल हुए और केवल 5,204 ही पास हुए थे।
सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल के आवेदन शुरू
सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 23 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की वेबसाइट icai.org पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए 20 जून से 26 जून के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।