ICSE ISC 12th Practical from 16th November 2023 exam schedule released-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ISC 12th Practical Exam Dates: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं की वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक प्रयोगिक की परीक्षाएं कराने और उनके अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जोन स्तर पर प्रैक्टिकल की तारीखे घोषित की जा रही हैं। लखनऊ के साथ ही हरदोई, बाराबंकी में आईएससी 12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल 16 नवम्बर से शुरू होंगे और 16 दिसम्बर तक सभी प्रैक्टिकल पूर्ण करा लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल का जो शेड्यूल जारी किया गया है कि उसमे ये ख्याल रखा गया है कि कामर्स और विज्ञान के छात्रों के प्रैक्टिकल एक दूसरे से क्लैश न करें। लखनऊ में 100 से अधिक आईएससी के स्कूलों से लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

आईएससी कन्वीनर अमिता सिंह ने बताया कि लखनऊ के छात्र-छात्राओं के साथ ही हरदोई, बाराबंकी के स्कूलों में भी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक तक पूरी कर ली जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा होने के अगले दो दिनों के अन्दर छात्रो को प्रैक्टिकल में मिले अंक को काउंसिल को अनिवार्य रूप से भेजने होंगे। स्कूलों में प्रैक्टिकल कराने के लिए बाहर से परीक्षक आएंगे। जल्दी ही परीक्षकों की सूची भी जारी हो जाएगी।


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Leave a Comment