ऐप पर पढ़ें
CTET 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को नोटिस जारी कर सूचित किया सीटीईटी अगस्त 2023 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जारी करने का फैसल किया गया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा (सीटीईटी) 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एक निर्धारित शुल्क चुकाने के बाद अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी 2023 अगस्त का रिजल्ट सितंबर 2023 में घोषित किए गए थे।
जो भी अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट और कैल्कुलेशन शीट पाना चाहते हैं उन्हें 10 नवंबर 2023 से पहले 500 रुपए के आवेदन शुल्क के साथ अप्लाई करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने आरटीआई एक्ट 2005 या अन्य तरीकों से आवेदन किया है उन्हें भी अब नया आवेदन देना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही करना होगा।
अभ्यर्थियों को आवेदन में अपना नाम, रोल नंबर और पता लिखना होगा। यही जानकारी बैंक ड्राफ्ट के पीछे भी लिखनी होगी।
अभ्यर्थी अपने आवेदन, डायरेक्टर सीटीईटी के पते- सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई, पी.एस. 1-2, I.P. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली- 110092, पर स्वयं जाकर या स्पीड पोस्ट से भेज दें। यह ओएमआर शीट अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से ही भेजी जाएगी। अधूरे आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
सीटीईटी पेपर 1 में कुल 15,01,474 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 12,13,704 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। सीटीईटी पेपर 1 में कुल 2,98,758 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सीटीईटी पेपर-2 में कुल 14,02,022 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 11,66,178 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पेपर-2 में कुल 1,01,057 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।