ऐप पर पढ़ें
भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और एमटीएस (मल्टी टास्टिंग स्टाफ) के 1899 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे से निकाली गई है। खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2023 तय की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 दिसंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 के बीच कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद, योग्यता व रिक्तियों का ब्योरा
पोस्टल असिस्टेंट – 598 पद
योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन । कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 27 वर्ष
वेतन – लेवल 4 ( 25,500 – 81,100 रुपये)
सोर्टिंग असिस्टेंट – 143
योग्यता – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन । कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 27 वर्ष
वेतन – लेवल 4 (25,500 – 81,100 रुपये)
पोस्टमैन – 585
योग्यता – 12वीं पास। संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान। टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस हो।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 27 वर्ष
लेवल-3 (21,700 – 69,100 रुपये)
मेल गार्ड – 3
योग्यता – 12वीं पास। संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान हो। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान। टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस हो।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 27 वर्ष
वेतन – लेवल- 3 (21,700 – 69,100 रुपये)
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 570
योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 25 वर्ष
वेतन – लेवल- 1 (18000 – 56900 रुपये)
अभ्यर्थी का किस खेल में किस लेवल तक खेला होना चाहिए, इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
आवेदन फीस – 100 रुपये