IRAS officer critiques 12th Fail film ips manoj says IAS UPSC interview panel members are note hostile – 12th Fail : ऐसा नहीं होता UPSC इंटरव्यू पैनल, IPS मनोज को भी जानता हूं, जानें क्या बोले IRAS अफसर, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

12वीं कक्षा में फेल होने के बावजूद मनोज कुमार शर्मा के यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस अफसर बनने और आईआरएस अफसर श्रद्धा जोशी के साथ उनकी लव स्टोरी पर बनी फिल्म 12th फेल जमकर तारीफें बटोर रही है। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी ने रियल लाइफ के आईपीएस अफसर मनोज और मेधा शंकर ने उनकी पत्नी और आईआरएस अफसर श्रद्धा का किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर फैन्स के अलावा सिविल सेवक भी इस फिल्म पर अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (आईआरएएस)  अफसर अनंत रूपनगुड़ी ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से आईपीएस अफसर मनोज शर्मा को जानते हैं, जिन पर फिल्म आधारित है।

रूपनगुडी ने अपने ट्वीट में बताया कि वह मनोज शर्मा से एक जन्मदिन की पार्टी में मिले थे जब वह मुंबई के सबसे हाई-प्रोफाइल और प्रतिष्ठित पुलिस जिले, जोन-1 के डीसीपी के रूप में तैनात थे। मनोज के आईपीएस अधिकारी बनने के संघर्ष की कहानी तब रूपनगुडी को नहीं पता थी।

आगे अपने ट्वीट में 1997 बैच के आईआरएएस अधिकारी ने फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने लिखा, “12वीं फेल मूवी कुछ आर्टिस्टिक आजादियों के साथ काफी अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है जो यूपीएससी परीक्षा प्रक्रिया और प्रयासों को थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है। हां, इसके लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन आमतौर पर यूपीएससी इंटरव्यू पैनल के सदस्य इतने लड़ाकू या विरोधी नहीं होते हैं और इतने आलोचनात्मक नहीं होते हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि वह समझते हैं कि स्क्रिप्ट के कुछ पहलू होते हैं जिनका पालन करना होता है। शर्मा और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए, अधिकारी ने कहा, “यह बहुत अच्छी तरह से दिखाई गई है, और जितना मैंने देखा है, मनोज अभी भी समर्पित पति हैं।” 14 जनवरी को एक्स पर शेयर की गई इस पोस्ट को 2000 व्यूज मिल चुके हैं। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इससे पहले आईएफएस अफसर प्रवीन कासवान ने भी इस फिल्म पर अपनी राय दी थी। उन्होंने फिल्म के उस सीन की काफी तारीफ की थी जब विक्रांत मैसी इंटरव्यू देने के लिए यूपीएससी भवन, धौलपुर हाउस, दिल्ली  में प्रवेश कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा था कि एक साक्षात्कार के दौरान यूपीएससी भवन में क्या क्या होता है, इसका वास्तविक चित्रण। इस तरह तीन बार वहाँ गया।”

आपको बता दें कि आईपीएस मनोज कुमार शर्मा फिलहाल मुंबई पुलिस में एडिश्नल कमिश्नर के तौर पर तैनात हैं।


Leave a Comment