JAC Board 12th 10th Result 2023: Jharkhand Academic Council Matric and Inter Science results tomorrow 12th Arts and Commerce results later Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

JAC Board 12th, 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षा शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव। रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थीं और पांच अप्रैल तक चली थीं। मैट्रिक के लिए 1250 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 4,33,718 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट साइंस के लिए 450 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें करीब 74 हजार परीक्षार्थी भाग लिए थे। इंटरमीडिएट के ऑर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जा सकेगा।

स्कूलों में दस टॉपर्स को सम्मानित किया गया
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) स्कूल स्तर पर सम्मानित होंगे। वहीं, टॉपर को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा सचिव के. सूर्य कुमार ने सभी गोपनीय को निर्देश जारी कर दिया है। इसमें रिजल्ट के बाद स्कूल आवंटन में कार्यक्रम आयोजित करने की लाइन तय की गई है। हर स्कूल मैट्रिक-इंटरमीडिएट विज्ञान, कला व वाणिज्य के पहले 10 सफल छात्रों-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में फक्कर्स को बुलाया जाएगा और उन्हें परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों की संख्या, प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से जितने सफल होंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी। इसकी जानकारी सभी स्कूल फ्लैक्स या बैनर के माध्यम से भी स्कूल में प्रकाशित करेंगे। इसके अलावा स्कूलों में नामांकन के दौरान विद्यालय में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पोषण क्षेत्र से किसी भी छात्र-छात्रा की कक्षा में नामांकन की छूट नहीं होगी।

 

Leave a Comment