ऐप पर पढ़ें
आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 रैंक में स्थान पाने वाले मेधावियों की दूसरी पसंद बनकर उभरा है। पहले स्थान पर आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित कराने वाले आईआईटी गुवाहाटी की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 50 में स्थान पाने वाले 46 मेधावियों ने आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया। वहीं, शीर्ष 100 में 67 मेधावियों को यह पसंद आया। दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली में 22 तो तीसरी पसंद बने आईआईटी मद्रास में आठ मेधावियों ने दाखिला लिया है। रिपोर्ट में मेधावियों की पसंद का विश्लेषण किया गया जिसमें शीर्ष 1000 रैंक वालों को शामिल किया गया। आईआईटी में कुल 17 हजार को दाखिला मिला है।
इनमें खास रुचि नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 1000 रैंक पाने वाले मेधावियों की 13 आईआईटी में कोई रुचि नहीं दिखी। इसमें आईआईटी भुवनेश्वर, मंडी, जोधपुर, गांधीनगर, पटना, धनबाद, रोपड़, भिलाई, पलक्कड़, गोवा, तिरुपति, जम्मू और धारवाड़ में शीर्ष एक हजार रैंकर्स ने दाखिला नहीं लिया।
ये पांच संस्थान पसंदीदा बने
संस्थान शीर्ष-200 शीर्ष-500
आईआईटी बॉम्बे 90 175
आईआईटी दिल्ली 48 120
आईआईटी मद्रास 27 55
आईआईटी कानपुर 27 50
आईआईटी खड़गपुर 01 34
IIT : BTech के 13 छात्रों को गूगल ने दिया मोटा पैकेज, सीएसई ब्रांच को शानदार सैलरी ऑफर
जेईई मेन के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन
जेईई मेन सेशन-1 एंट्रेंस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को होगी जबकि सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी। एग्जाम सिटी की सूचना जनवरी के दूसरे सप्ताह में दे दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा। जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।