Jee Main 2023 Result : Ghaziabad boy Malay Kedia who scored 100 percentile wants to do research in US Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

जेसी एकल मैस परीक्षा के परिणाम में गाजियाबाद जिले के मलय केडिया ने 100 प्रतिशत अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक में चौथा स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। वहीं, ऋषि कालरा ने 19वीं रैंक हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को जेईई डायरेक्टिक्स (2023) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा की स्थिति 10 अप्रैल को रखी गई थी, जिसमें वसुंधरा के सेठ जयपुरिया स्कूल में पढ़ने वाले मलय ने चौथा रैंक हासिल कर जिले में टॉप करने का दावा किया है।

दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्रों आस्तिक और अमोघ को मिले 100 परसेंटाइल

वहीं, गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहने वाले ऋषि कालरा ने 19वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता के साथ दिल्ली का भी नाम रोशन किया है। इसके अलावा अखिल भारतीय रैंक में वैभव शर्मा ने 149, प्रथम गुप्ता ने 308, इशिता जिज्ञासु ने 339, लक्ष्य सिंघन ने 467, शिवांकुर ने 836, आर्यन ने 1271, क्रिश ने 1457, फैज अहमद ने 1600, आयुष आनंद ने 1663, देवांश 1693 , राजलक्ष्मी 2261, अनुभव 2792, आयुष चौहान 3310, केशव 3718, अभ्युदित 4230, तन्मय 4425, क्रिस गोयल 4513, रिया 4810 और शौर्य ने 4888 रैंक प्राप्त की है।

12 घंटे की पढ़ाई कर मुकाम हासिल किया

जेईई निर्दिष्ट परीक्षा में ऑल इंडिया में चौथा स्थान हासिल करने वाले मलय बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। हिंदुस्तान अखबार से बातचीत के दौरान उनके पिता भास्कर केडिया ने बताया कि मलय पहली बार कक्षा चार में गणित ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक हासिल करने की थी। पढ़ाई में अव्वल रहने की वजह से जयपुरिया स्कूल से कक्षा छह से 12 तक की स्कॉलरशिप मिली। कक्षा में हर साल टॉपर रहने पर बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी मिला है। उन्होंने बताया कि साल 2020 में जूनियर साइंस ओलपियाड में सिलेक्शन हो गया था। मगर कोविड-19 की वजह से भारत सरकार ने कार्यक्रम बंद कर दिया था। इसकी वजह से मलय भारत का नेतृत्व नहीं कर सका। वर्ष 2022 में मलय ने एस्ट्रोनोमिक ओलपियाड में भारत की टीम के साथ जोर्जिया में नेतृत्व किया था। इस साल केमेस्ट्री ओलपियाड में सेलेक्शन हुआ है। वे भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं। मिशेल सीमन्स इंटरनेशनल साइंस में पांच छात्रों में मलय का चयन हुआ था। 2021 में मलय को एनटी स्पेस स्कॉलरशिप मिली। 2022 में किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में ऑल इंडिया छठा रैंक हासिल की। मलय सुबह आठ बजे तक पढ़ाई करने के लिए घर पर दिखते थे और रात आठ बजे तक पढ़ाई में मशगूल रहते थे। वह यूएसए से देश की संबंधित समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा।

ऋषि ने पहले प्रयास में ही पाई सफलता

पहले प्रयास में 19वीं रैंक में आने वाले ऋषि कालरा ने 9वीं कक्षा से ही जेईई एडमिशन की कोचिंग लेना शुरू कर दिया था। वह मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल के छात्र हैं। ऋषि बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद साइबर सुरक्षा से संबंधित खुद का अध्ययन करना शुरू करना चाहते हैं। परीक्षा के लिए उन्होंने मॉक टेस्ट और टाईमिंग का पालन किया। तनाव दूर करने के लिए खेलने के साथ दिन में तीन बार कसरत भी करें। गोल्फ लिंक सोसाइटी में रहने वाले ऋषि कालरा के भाई रोहन कालरा से काफी प्रेरित हैं जो नामांकन रुड़की से पढ़ाई कर रहे हैं।

4 जून को होगी जेई फाइलिंग एडवांस की परीक्षा : एनटीए की ओर से जेईई फाइलिंग में 10 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पहले जेईई प्रिक्स की परीक्षा 30 जनवरी को हुई थी। इसके बाद अब जेईई एडवांस की परीक्षा होगी, जिसकी 4 जून को सुनवाई होगी।

Leave a Comment