JEE Main 2024 Result Updates: जेईई मेन के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। एनटीए जल्द से जल्द से रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in or ntaresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इसके साथ जेईई एडवांस्ड के लिए रैंक कार्ड, कटऑफ भी जारी किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज किसी भी समय ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन सेशन-1 एग्जाम के नतीजे जारी करने वाला है। आधिकारिक ब्रोशर की मानें तो 12 फरवरी को नतीजे किसी भी समय जारी कर दिए जाएंगे। एक बार जब एनटीए नतीजे जारी कर देगा, तब स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि जेईई मेन का पेपर -1 जनवरी 27, 29, 30,31 एक फरवरी को, इसके अलावा पेपर-2 24 जनवरी को आयोजित हुआथा। कहा जा रहा है कि इस साल 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 11.70 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड, रैंक लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स जेईई मेन एग्जा क्लियर कर लेते हैं, तो उन्हें जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रै
JEE Main 2024 Result: ड्राप प्रश्नों पर कैसे अंक दिए जाएंगे
JEE Main एनटीए ब्रोशर में कहा गया है कि कोई प्रश्न ड्राप किया जाता है, तो उपस्थित सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उम्मीदवार ने प्रश्न करने की कोशिश की हो या नहीं की हो।ल में शुरू होंगे। इस एग्जाम रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां पढ़ें-
JEE Main 2024 Result: एनटीए ने पेपर 1 की फाइनल आंसर की से 6 प्रश्न हटा दिए हैं।
27 जनवरी, शिफ्ट 2: प्रश्न आईडी 533543501 (फिजिक्स)
29 जनवरी, शिफ्ट 1: प्रश्न आईडी 405859872 (फिजिक्स)
30 जनवरी, शिफ्ट 2: प्रश्न आईडी 4058591019 (मैथ्स)
31 जनवरी, शिफ्ट 2: प्रश्न आईडी 4058591228 (फिजिक्स)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: प्रश्न आईडी 9561771218 (मैथ्स)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: प्रश्न आईडी 9561771227 (मैथ्स)
JEE Main 2024 Result: फाइनल आंसर की भी जारी
जेईई मेन एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। कहा जा रहा है कि प्रोविजनल आंसर के रिव्यू के बाद इसमें से 6 प्रश्नों को ड्राप किया गया है। चेक फाइनल आंसर की
JEE Main 2024 Result: ये थी पिछले साल की कटऑफ
श्रेणी 2023 2020
जनरल 90.7788642 90.3765335
जनरल-पीडब्ल्यूडी 0.0013527 0.0618524
ईडब्ल्यूएस 75.6229025 70.2435518
ओबीसी-एनसीएल 73.6114227 72.888796
JEE Main 2024 Result: अगर आप इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए टॉप कॉलेजों की लि,्ट देक रहे हैं, तो आपको बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार ये हैं टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
JEE Main 2024 Result: रैंक 1- आईआईटी मद्रास
रैंक 2- आईआईटी दिल्ली
रैंक 3- आईआईटी बॉम्बे
रैंक 4- आईआईटी कानपुर
रैंक 5- आईआईटी रूड़की
रैंक 6- आईआईटी खड़गपुर
रैंक 7- आईआईटी गुवाहाटी
रैंक 8- आईआईटी हैदराबाद
रैंक 9- एनआईटी त्रिची
रैंक 10- जादवपुर विश्वविद्यालय
JEE Main 2024 Result: अप्रैल सेशन में 43 उम्मीदवारों के लिए परफेक्ट 100 मिला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार पिछले साल की बात करें तो पिछले साल अप्रैल सेशन में 43 उम्मीदवारों के लिए परफेक्ट 100 स्कोर मिला था
JEE Main Result 2024 Updates: पेपर-1 में अगर बराबर अंक हैं, तो कैसे इसे सोल्व किया जाएगा?
जेईई मेन 2024 के सेशन-1 के पेपर में अगर स्कोर एक समान है, तो इस तरह से दो उम्मीदवारों के बीच टाईहोगा :
1. मैथ्स में NTA score
2. फिजिक्स में NTA score
3.केमिस्ट्री में NTA score
4. सभी विषयों में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
5. गणित में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
6. भौतिक विज्ञान में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार,
के बाद
7. परीक्षण में रसायन विज्ञान में प्रयास किए गए गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
8. उम्र में बड़े के बाद
9.आवेदन संख्या बढ़ते क्रम में
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन्स 2024 परिणाम: टाई ब्रेकिंग होने पर फॉर्मूले के तहत इन चीजों को देखा जाएगा
मैथ्स में अंक
फिजिक्स विज्ञान में अंक
केमिस्ट्री में अंक
JEE Main 2024 Result: जेईई मेन में कितने स्टूडेंट्स हुए शामिल
इस कुल साल कुल 11.4 लाख ने जेईई मेन एग्जाम दिया था, इनमें 4,06,920 छात्राएं, 8,24,945 छात्र और 9 ट्रांसजेंडर छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए ने इस साल बीटेक पेपर के लिए 95.8% हाजिरी दर्ज की।
JEE Main 2024 Result: क्या जेईई के पेपर-1 और 2 दोनों के रिजल्ट आज चेक कर सकेंगे
आपको बता दें कि अभी एनटीए सिर्फ पेपर-1 के नतीजे जारी करेगा, पेपर-2 के नतीजे कुछ समय बाद जारी किए जा सकते हैं, हालांकि इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कहा जा रहा है कि अभी सिर्फ पेपर-1 के नतीजे ही जारी किए जा सकते हैं।
JEE Main 2024 Result Live:ऐसे चेक कर सकेंगे अपने नतीजे
सबसे पहले NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक JEE Main 2024 Result Session-1 2024 पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशनलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें, सब्मिट करें
आपकी स्क्रीन पर जेईई मेन रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा
इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।