JEE Main January 2024 session 1 BE BTech Result at jeemainntaacin know how to check – JEE Main 2024: जानें- कहां और कब देख सकेंगे सेशन 1 BE-BTech के परिणाम, Education News

JEE Main January 2024 session 1 BE BTech Result at jeemainntaacin know how to check – JEE Main 2024: जानें- कहां और कब देख सकेंगे सेशन 1 BE-BTech के परिणाम, Education News


JEE Main January 2024 Session Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN), सेशन 1  (BE- BTech )का परिणाम जारी कर सकता है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह रिजल्ट घोषित होने के बाद  आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से स्कोरकार्ड देख सकेंगे। बता दें, एनटीए ऑवरऑल स्कोर के अलावा, हर एक विषय के स्कोर भी जारी करेगा। वहीं छात्रों को जेईई प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की का भी इंतजार है। जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का भी उपयोग करना होगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

आपको बता दें, जेईई मेन्स के दोनों पेपरों के लिए कुल 12,31,874 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 11,70,036 ने परीक्षा दी थी। जेईई मेन 2024 का पहला सेशन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया गया था। पहले दिन, बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2) परीक्षा आयोजित की गई थी और अन्य सभी दिनों में, बीई/बीटेक (पेपर 1) परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं जेईई मेन्स के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी थी। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह जान लें, रिजल्ट घोषित होने के बाद कैसे देख सकते हैं।

हालांकि अभी तक ये नहीं मालूम है, कि रिजल्ट कितने बजे जारी किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है, वह रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें। किसी फेक वेबसाइट पर भरोसा न करें। नीचे दी गई इन तीन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट।

– jeemain.nta.ac.in

– ntaresults.nic.in

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

– nta.ac.in

स्कोर कार्ड में मिलने के बाद सबसे पहले चेक करें ये डिटेल्स

– उम्मीदवार का नाम

– आवेदन संख्या और रोल नंबर

– माता-पिता की डिटेल्स

– हर विषय के मार्क्स

– कुल एनटीए JEE स्कोर

– नेशनलिटी

श्रेणी (आरक्षित या अनारक्षित)

– कैटेगरी

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे JEE MAIN 2024 का रिजल्ट

छात्रों को अपना एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in – पर जाना होगा और लॉगिन करने के लिए अपने आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद JEE मेन स्कोरकार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।


जानें- मार्किंग स्कीम के बारे में

जेईई मेन 2024 पिछले साल वाली मार्किंग स्कीम के अनुसार ही आयोजित किया गया था। प्रत्येक विषय – फिजिक्स, केमिस्ट, मैथ्स – दो सेक्शन में बांटा गया था। सेक्शन A में 30 प्रश्न और सेक्शन B में 10 प्रश्न पूछे गए थे। यानी पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 90  है। हालाँकि, एक छात्र को सेक्शन B (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होते हैं, जिसका अर्थ है कि 75 प्रश्न हल करने होते हैं।

आपको बता दें, सेक्शन A और सेक्शन B दोनों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक  दिए जाएंगे वहीं,  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। वहीं जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। बता दें, जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च  2024 है।

 


Leave a Comment