JEE Mains 2024 Session 1 Result Live Updates : जेईई मेन जनवरी 2024 सत्र परीक्षा के परिणाम आज, 12 फरवरी को कुछ ही देर बाद जारी किए जाएंगे। इस बारे में एनटीए ने परीक्षा को लेकर जारी नोटिस में कहा गया है कि जेईई मेन 2024 सत्र-1 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने जेईई मेन सत्र-1 की परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट कुछ ही समय बाद चेक कर सकेंगे। जेईई मेन 2024 सेशन-1 का रिजल्ट छात्र अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकेंगे।
आगे देखिए जेईई मेन 2024 रिजल्ट से जुड़ी लाइव अपडेट्स :
02:20PM – JEE Main Result में इन प्रश्नों के मिलेंगे पूरे अंक
एनटीए की ओर से आंसर की आपत्तियों के आधार पर 6 प्रश्नों को रद्द किया गया है जिनके लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे।
01:30PM: जेईई मेन के 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड में भाग लेने को मिलेगा मौका:
जेईई मेन सत्र-1 और जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, प्लानिंग कोर्सों में दाखिला मिलता है। इन कोर्सों को एनआईटी आई ट्रिपल आईटी व संबंधित संस्थानों द्वारा चलाए जाता है।
12:20 -फाइनल रिजल्ट बाद आएगी ऑल इंडिया रैंक:
जेईई मेन सेशन-1 और जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा। फाइनल रिजल्ट के साथ ही छात्रों की ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। अभी सिर्फ पहले सत्र की परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा।
11:05AM- पेपर-1 का रिजल्ट पहले ओर पेपर 2 का रिजल्ट:
एनटीए की ओर से जेईई मेन के पेपर-1 का रिजल्ट पहले और इसके बाद दूसरे पेपर का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन की आंसर की 6 फरवरी 2024 को जारी की थीं। अभ्यर्थियों को 7 और 9 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका था।
10:50AM – जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट ऐसे चेक करें:
– जेईई मेन 2024 सेशन-1 रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक JEE Main 2024 session 1 scorecard पर क्लिक करें।
– अपना अप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करें।
– अपना रिजल्ट चेक करें।
10:40AM: जेईई मेन 2024 की मार्किंग स्कीम-
मोस्ट एप्रोप्रिएट आंसर के लिए (+4) अंक।
गलत उत्तर के लिए (-1) अंक दिया जाएगा।
यदि किसी प्रश्न में एक से अधिक ऑप्शन सही पाया जाता है तो (+4) अंक उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो किसी सही उत्तर को चुनते हैं।
इसके साथ ही यदि प्रश्न के सभी विकल्पों चारों के उत्तर सही हैं तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी अभ्यर्थियों को (+4) अंक दिए जाएंगे।
10:10AM: JEE Mains Result इन वेबसाइटों पर कर सकेंगे चेक
1- jeemain.nta.ac.in,
2- nta.ac.in,
3- ntaresults.nic.in
आपको बता दें कि जेईई मेन 2024 जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।
परीक्षा के पहले दिन, बीआर्क ओर बी प्लानिंग (Paper-2) दूसरी पाल में हुई थी वहीं बीई/बीटेक (पेपर 1) की परीक्षा बाकी सभी तिथियों में दो पालियों में हुई थी। इसके लिए कुल 12,31,874 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जेईई मेन के दोनों पेपर में करीब 11,70,036 छात्रों ने भाग लिया था।