ऐप पर पढ़ें
आनेवाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट स्कूल) में माली, नाइट गार्ड (रात्रि प्रहरी) व माली होंगे। इन पदों पर बहाली आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। आदेशपाल, नाइट गार्ड और माली की आउटसोर्सिंग आधार पर नियुक्ति जैम पोर्टल के माध्यम से चयनित एजेंसी करेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने इस संबंध में जेम पोर्टल पर ई बिड से संबंधित नोटिस जारी कर दिया है।
जानकारों का कहना है कि 13 जनवरी को टेक्निकल बीड खुलेगा। परियोजना कार्यालय धनबाद ने जेम पोर्टल के माध्यम से रेट कॉन्ट्रैक्ट समेत अन्य जानकारी मांगी है। धनबाद में तीन सरकारी स्कूलों प्लस टू जिला स्कूल, एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनबाद को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है। इन स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता दिलाने के बाद अब अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर नेताजी सुषाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शिक्षकों, रसोइयों समेत 12 पदों पर बहाली की प्रक्रिया तेज हो गई है।
झारखंड सीजीएल की डेट जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। जेएसएससी ने बुधवार को परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी। इससे पहले यह परीक्षा 21 व 28 जनवरी को होनेवाली थी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग जल्द जारी करेगा। यह परीक्षा पहले भी तीन बार टल चुकी है। पहले यह परीक्षा 14-15 अक्तूबर 2023 को होनेवाली थी। बाद में इसकी तारीख 16-17 दिसंबर की गई थी।