JSSC CGL date: Jharkhand CGL recruitment exam date announced know admit card kab aayenge exam pattern – JSSC CGL : झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित, जानें एडमिट कार्ड पर क्या बोला आयोग, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

JSSC CGL date : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से आयोजित होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। जेएसएससी ने बुधवार को परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी। इससे पहले यह परीक्षा 21 व 28 जनवरी को होनेवाली थी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग जल्द जारी करेगा। यह परीक्षा पहले भी तीन बार टल चुकी है। पहले यह परीक्षा 14-15 अक्तूबर 2023 को होनेवाली थी। बाद में इसकी तारीख 16-17 दिसंबर की गई थी।

परीक्षा लेने वाली एजेंसी के हाथ खड़े करने पर इस अवधि में भी यह परीक्षा नहीं हो सकी थी। अभ्यर्थियों के विरोध के बाद इसकी तारीख 21 व 28 जनवरी को निर्धारित की गई थी। इस बार केंद्रों का निर्धारण नहीं होने के कारण समय पर परीक्षा नहीं हो सकने की बात सामने आ रही है। वहीं एडमिट कार्ड को लेकर जेएसएससी ने कहा है कि परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जल्द ही जारी होगा। 

कुछ दिनों पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी सीजीएल के 85000 से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द करने का नोटिस जारी किया था। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2025 वैकेंसी भरी जाएंगी।

पद और वैकेंसी 

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी-  863

कनीय सचिवालय सहायक- 335

श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182

प्लानिंग असिस्टेंट – 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

अंचल निरीक्षक- 185

बैकलॉग पद

कनीय सचिवालय सहायक 08

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

सीजीएल एग्जाम

प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।

पेपर-1, भाषा ज्ञान – कुल प्रश्न – 120, परीक्षा अवधि – 2 घंटा 

– हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

– अंग्रेजी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न

पेपर-2 चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न – 100 , 2 घंटे। 

पेपर-3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न 150 , परीक्षा अवधि – 2 घंटा। इसमें कम से कम 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। 


Leave a Comment