ऐप पर पढ़ें
JSSC JTGLCCE Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड टेक्निकल या स्पेशल ग्रेजुएट लेवल कम्बाइंड कम्प्टीटिव परीक्षा 2024 के लिए आज, 16 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जेएसएससी की इस भर्ती अभियान में कुल 492 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। जेएसएससी जेटीजीएलसीसीई 2024 में आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2024 है।
जेएसएससी जेटीजीएलसीसीई भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस विशेष भर्ती परीक्षा में कुल 492 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आगे देखिए पदवार रिक्तियों का ब्योरा :
असिस्टैंट रिसर्च ऑफिसर : 8 पद
प्लांट प्रोटेक्शन इंस्पेक्टर : 26 पद
ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर : 14 पद
सब-डिविजनल गार्डेन ऑफिसर : 28 पद
स्टैटिकल असिस्टैंट : 308 पद
इंस्पेक्टर, लीगल मेट्रोलॉजी : 28 पद
जियोलॉजिकल एनालिस्ट : 30 पद
असिस्टैंट सुप्रिंटेंडेंट : 46 पद
सुपरवाइजर्स और सहयोगी : 4 पद
जेएसएससी जेटीजीएलसीसीई भर्ती 2024 परीक्षा शुल्क : परीक्षा शुल्क 100 रुपए। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क मात्र 50 रुपए।
आयु सीमा: जेएसएससी की इस वैकेंसी में आवेदन के लिए न्यूनतम 21 वर्ष का होना चाहिए।
जेएसएससी जेटीजीएलसीसीई 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन:
– जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर आवेदन करें।
– होम पेज पर दिख लिंक : ‘Application Forms (Apply)’ पर आवेदन करें।
– अब अगले लिंक JTGLCCE पर क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म भरें।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
– अधिक जानकारी के लिए आवेदन प्रक्रिया का पूरा नोटिफिकेशन लेकर रख लें।