Madhur Jain of Jaipur became the topper of ICAI CA final Jai Devang topped in Inter – ICAI CA फाइनल के टॉपर बने जयपुर के मधुर जैन, Inter में जय देवांग ने किया टॉप, Education News


ICAI CA Results Topper 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ये परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी कर दिए दए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके देख सकते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

वहीं बता दें, जयपुर के मधुर जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने 77.38% अंक हासिल किए है। दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल परोलिया हैं।

ICAI CA Inter, Final results 2023: Direct link

वहीं सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023  मुंबई के जय देवांग जिमुलिया ने 800 में से 691 अंक यानी 86.38% के साथ पहले स्थान पर हैं। अहमदाबाद से भगेरिया तनय दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 688 अंक हासिल किए हैं और  सूरत से ऋषि हिमांशुकुमार मेवावाला ने 800 में से 668 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये हैं CA फाइनल के टॉपर्स और उनके अंक

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

सीए नवंबर 2023 फाइनल में पहला स्थान हासिल करने वाले टॉपर मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक यानी 77.38% हासिल किए। मुंबई से संस्कृति अतुल पारोलिया ने  599 अंक यानी 74.88% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है और जयपुर से टिकेंद्र कुमार सिंघल ने 590 अंक यानी 73.75% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। बता दें जयपुर से ऋषि मल्होत्रा ने भी CA फाइनल परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।

बता दें, आईसीएआई सीए ग्रुप 1 फाइनल परीक्षा में कुल 65,294 थी और उनमें से केवल 6,176 उम्मीदवार ही पास हुए हैं। वहीं ग्रुप 1 की फाइनल परीक्षा में 9.46 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। जबकि ग्रुप 2 के लिए, सीए फाइनल नवंबर 2023 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 62,679 थी और केवल 13,540 उम्मीदवार पास हुए है।  ग्रुप 2 की परीक्षा में कुल 9.42 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।

इंटर परीक्षा के ग्रुप 2 के लिए, 93,638 छात्र उपस्थित हुए और केवल 17,957 ने आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा पास की। ग्रुप 2 आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा का पास प्रतिशत 19.18 है।

इस दिन हुई थी परीक्षा, देखें तारीखें  

साल 2023 में, सीए फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी 10, 13, 15 और 17 नवंबर, 2023 को ग्रुप 1 के लिए और सीए फाइनल परीक्षाएं 1, 3, 5 और 7 नवंबर, 2023 को आयोजित हुईं, इस बीच, ग्रुप 2 की परीक्षाओं का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 को किया गया था।

 


Leave a Comment