MAH LLB CET Result 2023: Ayushi of Patna got 37th rank in MHCET Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

MAH LLB CET Result 2023: महाराष्ट्र के लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमसीएचिटमेंट का रिजल्ट रविवार को जारी किया। इसमें विभन्न राज्यों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ में लॉ प्रेप तेपते की आयुषी ने ऑल इंडिया 37वीं रैंक हासिल की। वहीं, तनु प्रिया को ऑल इंडिया रैंक 66 मिली है। गार्गी ऑल इंडिया रैंक 76 पायी है। संबद्धता लिंकबी 2023 में सफल होने वाले छात्रों को पांच साल के लॉ कोर्स में नामांकित किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट mahacet.org पर जाकर देख सकते हैं।

37वीं रैंक प्राप्त करने वाले पुणे की आयुषी
महाराष्ट्र की लॉ परीक्षा में पुणे की आयुषी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पत के अभिषेक गुंजन और सभी शिक्षकों और परिवार को दिया। आयुषी ने कहा कि जब वो कमजोर होते थे तो संस्था के हर सदस्य प्रेरणा देते थे और मार्गदर्शन करते थे। माता-पिता काफी खुश हैं। अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार हमारे बिहार संबंध के चार छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई है। इससे अब ये चिल्ड्रन कंट्री के टॉप लॉ कॉलेज जीएलसी मुंबई या आइ लिस्ट में नामांकन ले सकते हैं। इनके अलावा के संस्थान के छात्रों ने अपनी जगह एमसीएशियेट में दर्ज करें वो हैं मन्नत, शिवम तेजस, अमृतांशु, हृषिता और प्रखर। हिमांशु शेखर ने लगातार चार साल से बताया कि यहां के छात्र देश के अन्य लॉ प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सभी के लिए गौरवान्वितर पल है
टॉपर्स बातचीत

जीएलसी मुंबई में नामांकित लेकर कॉर्पोरेट लॉयर बन रहा है। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना है। अपनी सफलता का श्रेय अपने नए शिक्षकों को देना चाहता हूं।

– आयुषी, 37वीं रैंक
जीएलसी मुंबई में लेना चाहता हूं। इस कॉलेज से ही देश की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी पढ़ी थीं और इंडिया के कई चीफ जस्टिस भी, इसलिए मेरा ऐम इस कॉलेज में नामांकन लेने का सपना था। इसके साथ ही होस्ट तुन प्रिया को 66वीं रैंक मिली है।

 

Leave a Comment