ऐप पर पढ़ें
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट: महाराष्ट्र हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हालांकि छात्र दोपहर 2 बजे से वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करेगा। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस बार कुल 91.25 छात्र सफल हुए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार भी लड़कों की जाइंट लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा है। इस बार कुल 6,48,985 छात्राओं की परीक्षा हुई थी। कुल 6,08,350 लड़कियां पास हुईं कुल पास पर्सेंटेज 93.73 प्रतिशत रही।
उसी लड़ाई की बात करें तो इस साल कुल 7,67,386 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 89.14 प्रतिशत पास हुए हैं। इस होश से लड़कियां एक बार फिर दौड़ मार ली। इस बार कुल सफल छात्रों के प्रतिशत पिछले साल 2.97 प्रतिशत कम रहे हैं। पिछले साल 94.2 छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
डिविजन के होश से पास परसेंटेज
अमरावती- 92.75%
फ़िर – 93.34%
नागपुर – 90.35%
नाशिक – 91.66%
औरंगाबाद – 91.85%
मुंबई – 88.13%
कोल्हापुर- 93.28%
लाटूर – 90.37%
कोंकण- 96.01%
आप देख सकते हैं अकाउंट स्कोरकार्ड
mahahsscboard.in
mahresult.nic.in
hscresult.mkcl.org
hsc.mahresults.org.in