MP Board 10th 12th Result 2023 date: MPBSE mp board result kab aayega class 10 class 12 mpresults Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

MP Board 10th 12th Result 2023 date: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं 12वीं दोनों चेक में 70 सेंट से ज्यादा कॉपियां चेक हो चुकी हैं। भोपाल में 85 प्रतिशत प्रतियां चेक हो चुकी हैं। इस माह मूल्यांकन कार्य के समाप्त होने की पूरी उम्मीद है। हर मूल्यांकन केंद्र पर 300 से 350 शिक्षक कॉपी कॉपी करने के लिए संकेत दिए गए हैं। अभी उपस्थिति की ओर से विद्यार्थियों के बिंदुओं को अपलोड करने का काम बाकी है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाओं में करीब 19 लाख छात्र शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने का काम अंतिम चरण में है, हालांकि परिणाम को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था। हालांकि इस साल अगले हफ्ते तक रिजल्ट जारी होना मुश्किल है। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.72 प्रतिशत रहा था। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चली थीं। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आए थे।

इस बार 10वीं 12वीं परीक्षा में तिमाही व कोड के अंक जोड़ने की योजना है। 10वीं का मुख्य पेपर 75 नंबर का था। 25 अंक परियोजना, त्रैमासिक व क्रिएट परीक्षा के परिणाम। छात्रों को बार कोड वाले 32 पेज की केवल एक कॉपी दी गई थी। प्रतिलिपि नहीं दी गई थी। 32 पेज की अंसार कॉपी में ओ शाकाहारी शीट भी थी। बार कोड वाली कॉपियों में ओमरियो शीट थी।

Leave a Comment