MP Board 10th 12th Result 2023 MPBSE mp board toppers list Inspiretohire

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करें डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा पास होने के हिसाब से पास होने वाले लड़कों और लड़कियों में से हर कैटेगरी के लिए भी टॉपर के नाम की घोषणा करता है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाओं में करीब 19 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 27 मार्च 2023 तक चली थीं। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आए थे।

इस साल एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी और 17.11% स्वाध्यायी दृश्य देखते हुए हैं। एमपी बोर्ड 10वीं में मृदुला पॉल ने टॉप किया है। एमपी बोर्ड 12वीं के प्रवासी वाइज टॉपरों का ऐलान किया गया है। 12वीं आर्ट्स में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया है। 10वीं और 12वीं दोनों विषम में लड़कियों ने बाजी मारी है।

10वीं के टॅापर-

रैंक-1- मृदुल पाल, पिंक फ्लॉवर स्कूल, नंदनगर इंदौर- 500 में से 494 अंक
रैंक-2- प्राची गढ़वाल, न्यू पिंक फ्लॉवर स्कूल, नेहरू नगर, इंदौर- 500 में से 493 अंक
श्रेणी-2- कीर्ति प्रभा, गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल, सीधा – 500 में से 493 अंक
श्रेणी -2 – स्नेहा लोधी, बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय, नरसिंहपुर – 500 में से 493 अंक

श्रेणी- 3 अनुभव गुप्ता, सेंट जेवियर स्कूल मानपुर उमिया, – 500 में से 492 अंक
रैंक- 3 अभिषेक परमार, संस्कार लोक अकादमी, शाजापुर – 500 में से 492 अंक
श्रेणी-3 विकास, पंडित श्री जीएल व्यास रचनात्मक कॉन्वेंट स्कूल, टीकमगढ़ – 500 में से 492 अंक
रैंक- 3 आस्था सिंह राजपूर, सरस्वती स्कूल, छतरपुर – 500 में से 492 अंक
श्रेणी- 3 राधा साहू, कंवरराम स्कूल, डाबरा, अलग, – 500 में से 492 अंक
श्रेणी- 3 सुदीक्षा कटेरे, किड्स कॉर्नर स्कूल लश्कर, अलग – 500 में से 492 अंक
श्रेणी-3 प्रिया ठाकरे, कन्या उ. मा। वि., बिरसा, बालाघाट – 500 में से 492 अंक

MP Board 10th, 12th Result 2023: ऐसे करें चेक
– आधिकारिक वेबसाइट के लिए www.mpresults.nic.in 2022 पर जाएं।

– ‘एमपी 10 या 12 बोर्ड रिजल्ट 2023’ क्लास लिंक पर क्लिक करें।

– छात्रों का रोल नंबर और साथ ही उनका आवेदन नंबर दर्ज करें।

– ‘सबमिट’ बटन दबाएं।

– पृष्ठ की जांच करें और डाउनलोड करें

– भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Leave a Comment