ऐप पर पढ़ें
एमपी बोर्ड ने आज बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें जीव विज्ञान समूह से बारहवीं की परीक्षा देने वाले छतरपुर जिले के लवकुशनगर निवासी विकाश द्विवेदी ने मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। विकास ने 500 में से 491 अंक प्राप्त करते हुए मध्य प्रदेश में टॉप कर अपने परिवार एवं अपनी जिले का नाम रोशन कर दिया रिजल्ट आने के बाद से ही विकाश को बधाई देने के लिए स्थानीय लोगों एवम श्वसन का तांता लग गया। विकाश के परिवार में दो भाई एवं माता पिता है विकाश के पिता देवेंद्र कुमार किसान हैं।
माता पिता एवं शिक्षकों को दिया श्रेय….
विकास ने विज्ञान समूह में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह परीक्षा में इतने बेहतर परिणाम आ सका है।
डॉक्टर बनना चाहता है विकाश….
जीव विज्ञान से प्रदेश में पहला स्थान पाकर विकास बेहद खुश है विकास का कहना है कि वह आगे पढ़ना चाहता है डॉक्टर बनना चाहता है और इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रहा है विकास ने बताया कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे ही पढ़ाई करता था उसके अलावा स्कूल से जो कुछ भी मिला वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ करता था।