ऐप पर पढ़ें
MPPSC MP SET Result 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को एमपी सेट परीक्षा के तीन और पेपरों का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार इतिहास, हिंदी और परफोर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा , थियेटर) का परिणाम जारी किया गया है। इससे पहले एमपी सेट के मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, कॉमर्स, होम साइंस और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शेष 22 विषयों का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 34 विषयों के लिए एमपी सेट परीक्षा हुई थी। आयोग पास अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज व कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर रहा है।
देखें कटऑफ
हिंदी – जनरल की कटऑफ
अर्ह रिक्त संख्या (स्लॉट) निर्धारण करने पर – 115
अंतिम चयनित अभ्यर्थी को समान अंक को सम्मिलित किए जाने के बाद कुल वास्तविक अर्ह संख्या – 130
सामान्य वर्ग पुरुष कटऑफ- 192
सामान्य वर्ग महिला कटऑफ- 192
ओबीसी वर्ग पुरुष कटऑफ- 182
ओबीसी वर्ग महिला कटऑफ- 182
एससी वर्ग पुरुष कटऑफ- 168
एससी वर्ग महिला कटऑफ- 162
एसटी वर्ग पुरुष कटऑफ- 152
एसटी वर्ग महिला कटऑफ- 152
ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष कटऑफ- 182
ईडब्ल्यूएस वर्ग महिला कटऑफ- 182
इतिहास – जनरल की कटऑफ
अर्ह रिक्त संख्या (स्लॉट) निर्धारण करने पर – 94
अंतिम चयनित अभ्यर्थी को समान अंक को सम्मिलित किए जाने के बाद कुल वास्तविक अर्ह संख्या – 110
सामान्य वर्ग महिला पुरुष कटऑफ- 194
सामान्य वर्ग महिला कटऑफ- 192
ओबीसी वर्ग पुरुष कटऑफ- 186
ओबीसी वर्ग महिला कटऑफ- 180
एससी वर्ग पुरुष कटऑफ- 168
एससी वर्ग महिला कटऑफ- 162
एसटी वर्ग पुरुष कटऑफ- 152
एसटी वर्ग महिला कटऑफ- 152
ईडब्ल्यूएस वर्ग पुरुष कटऑफ- 182
ईडब्ल्यूएस वर्ग महिला कटऑफ- 182
संस्कृत – जनरल की कटऑफ
अर्ह रिक्त संख्या (स्लॉट) निर्धारण करने पर – 1
अंतिम चयनित अभ्यर्थी को समान अंक को सम्मिलित किए जाने के बाद कुल वास्तविक अर्ह संख्या – 2
सामान्य वर्ग जनरल कटऑफ- 194
नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी के नए निर्देशों के अनुसार व एमपी शासन की आरक्षण नीति के अनुसार 87 फीसदी परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 13 प्रतिशत अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर) के लिए परीक्षा परिणाम प्रावधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है। शेष 13 प्रतिशत ओबीसी, या 13 प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायलयीन प्रकरण के अंतिम फैसले के बाद घोषित किया जाएगा।
सेट परीक्षा 27 अगस्त 2023 को अनिवार्य प्रश्न पत्र (प्रथम ) व समस्त ऐच्छिक 34 विषयों (प्रश्न पत्र द्वितीय) में आयोजित की गई। उक्त सेट परीक्षा में विषयवार एवं श्रेणीवार दोनों प्रश्न पत्रों में सम्मिलित रूप से अर्ह 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें श्रेणीवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी के समान अंक प्राप्त हुए हैं, को राज्य पात्रता परीक्षा की अर्हता सूची में सम्मिलित किया गया है।
अगर किसी श्रेणी का कटऑफ व उसी श्रेणी के महिला प्रवर्ग का कटऑफ समान है तो दोनों के लिए कटऑफ अंक दिए गए हैं। यूएफएम के 6 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोग ने निरस्त की कर दी है।