NEET: 1641 MBBS seats are vacant AIIMS jipmer medical colleges fees less than Rs 20 thousand-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

केंद्र की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) की ओर से एमबीबीएस काउंसलिंग के तीन राउंड कराए जाने के बाद भी देश में एमबीबीएस की करीब 1641 सीटें खाली पड़ी हैं। स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने खाली सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की 2454 सीटें खाली हैं। बीडीएस की 687 और बीएससी नर्सिंग की 126 सीटें खाली हैं। राजस्थान में 121 एमबीबीएस सीटें खाली हैं। तमिलनाडु में 483, पुदुच्चेरी में 162, महाराष्ट्र में 154 और कर्नाटक में 118 सीटें खाली हैं। सेंट्रल काउंसलिंग के स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अब सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 सितंबर को जारी होगा। इस राउंड में वही रजिस्ट्रेशन करा सकते थे जिन्हें पहले तीन राउंड में सीट अलॉट नहीं की गई है। आवंटित मेडिकल संस्थान में रिपोर्टिंग के लिए विद्यार्थियों को 27 से 30 सितंबर तक का समय मिलेगा।

कुल रिक्त सीटों में से ऑल इंडिया कोटे की 872 सीटें हैं। 44 सीटें एम्स, जिपमर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे केंद्रीय संस्थानों में है। डीम्ड विश्वविद्यालयों में सिर्फ 40 फीसदी सीटें (679) पेड सीट हैं। एनआरआई कैटेगरी के लिए आरक्षित 44 सीटें भी खाली पड़ी हैं। एक कोचिंग संस्थान के काउंसलर के मुताबिक, ‘खाली सीटों में करीब 50 फीसदी सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हुई थी, उनके फ्री एग्जिट व अनसिक्रोनाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया के चलते यह समस्या हुई है। सीटें खाली रहने की वजह सिर्फ महंगी सीटें नहीं हैं।’ 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया कोटे की रिक्त सीटों में 59 एमबीबीएस सीटें तमिलनाडु राज्य द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में हैं जहां कि ट्यूशन फीस सालाना 20 हजार रुपये से भी कम हैं। इसके अतिरिक्त एम्स मदुरै में एक दर्जन सीट खाली पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु जैसे कुछ राज्य केंद्र पर ऑन कैंपस स्पॉट राउंड के लिए सीटें वापस करने या दाखिले की समय सीमा 30 सितंबर से आगे बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज नीट पीजी की तरह नीट यूजी की कटऑफ भी 30 अंक तक घटाने के लिए  केंद्र से लॉबिंग कर रहे हैं। 

लोहिया संस्थान की MBBS, MD, DM व BSc नर्सिंग की फीस तय, स्टाइपेंड को लेकर भी बना यह नियम

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

श्री सत्य साईं मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 250 में से 205 सीटें खाली हैं। इस कॉलेज में नीट में 200 से कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए 2 लाख रुपये तक और 300 से अधिक मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए 4 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। 


Leave a Comment