New system in UPMSP UP board exam for the first time QR bar code on the ID card of room inspectors – यूपी बोर्ड परीक्षा में नई व्यवस्था, पहली बार कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर होगा क्यूआर बार कोड, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UP Board Exam 2024: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने एक और अहम कदम उठाया है। पहली बार कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर बार कोड और क्रमांक होगा। इस बार कक्ष निरीक्षकों के लिए बनने वाले आईकार्ड का प्रारूप यूपी बोर्ड मुख्यालय जारी करेगा। जारी प्रारूप पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष निरीक्षकों का आईकार्ड जारी करेंगे। सूबे से लगभग 2.75 लाख शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगेगी।

बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक केंद्रों पर आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा-2024 नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कक्षों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने वाले लगभग 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार एक सुरक्षित क्यूआर बार कोड एवं क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया जाएगा। डीआईओएस बोर्ड के पोर्टल से शिक्षकों के आईकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड कर लेंगे। प्रोफार्मा पर आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। परिचय पत्र पर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक का अध्यापन विषय भी मुद्रित होगा, जिससे सम्बन्धित विषयों की परीक्षा में उनके स्थान पर दूसरे अध्यापन विषय वाले अध्यापकों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षण एवं परीक्षा सम्बन्धी अन्य विविध कार्यों के लिए अध्यापकों /प्रधानाचार्यों व अन्य कार्मिकों की ड्यूटी डीआईओएस ही लगाएंगे।

कैसी चल रही बोर्ड परीक्षा, ऑनलाइन देंगे रिपोर्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रस्तावित हैं। इस बार परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए बोर्ड ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत केंद्रों पर चल रही परीक्षा की पल-पल की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी। अब इससे यह पता चल सकेगा कि केंद्रों पर परीक्षा कैसे चल रही है। इस व्यवस्था के लिए पहली बार जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग ईमेल एड्रेस बनाए गए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव की ओर से शुकवार को जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी तैयार कराई गयी है। ई-मेल आईडी क्रमशः boardexam2024.(district name)@gmail.com एवं boardexam2024.(regional office)@gmail.com पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण/पर्यवेक्षण से संबंधित निरीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन दी जाएगी।

यह भी कहा है कि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर से केन्द्रों पर पाई गई अनियमितताओं से संबंधित या संस्तुतियों को परिषद कार्यालय की ई-मेल आईडी upboardcentre2024@gmail.com पर जरूर दी जाए। शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से जारी पत्र में नकलविहीन परीक्षा के लिए जिलास्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कम से कम छह से आठ सचल दल बनाने को कहा गया है। मंडल स्तर पर भी चार-पांच सचल दलों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

15 फरवरी तक सचल दलों का करें गठन

पत्र में निर्देश दिया गया है कि जनपद एवं मंडल स्तर पर 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से सचल दलों का गठन कर लिया जाय। जनपद एवं मंडल स्तर पर बनाये गये सचल दल के सदस्यों के मोबाइल नम्बर के साथ सचलदलों की सूची अनिवार्य रूप से सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद को गोपनीय रूप से तुरन्त भेज दी जाय। जनपद स्तरीय सचल दलों में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये गए राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा यथा सम्भव शिक्षा विभाग से सम्बद्ध सेवारत अध्यापक एवं अधिकारी रखा जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं किसी भी सचल दल का नेतृत्व कर सकते हैं।  


Leave a Comment