ऐप पर पढ़ें
NLU Admission Counselling 2024: डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिला शुरू हो गया। पांच चरणों में प्रवेश होगा। पहले चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई है। बीएएलएलबी की 75 सीटों के सापेक्ष 23 प्रदेशों के 770 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 622 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए अर्ह पाए गए हैं। यूपी से सर्वाधिक 324, बिहार से 60, राजस्थान से 57 और मध्य प्रदेश से 54 आवेदक हैं।
आंध्र प्रदेश का एक, असम के तीन, सत्तीसगढ़ के छह, गुजारात के दो, हरियाणा के 27, हिमांचल प्रदेश के एक, झारखंड के एक, कर्नाटक के तीन, केरला के तीन, महाराष्ट्र के छह, उडीसा के पांच, पंजाब के एक, तमिलनाडु के सात, तेलंगाना के चार, उत्तराखंड के 11, पश्चिम बंगाल के 12, चंडीगढ़ के एक, दिल्ली के 23 और जम्मू एंड कश्मीर का एक अभ्यर्थी है।
622 में 350 छात्राएं
बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए 622 आवेदकों में 350 छात्राएं शामिल हैं। छात्रों की संख्या 272 है। सामान्य वर्ग के 438, एससी 36, ओबीसी के 97, ईडब्ल्यूएस के 45, डब्ल्यूडीपी के छह अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
चयनितों की आज जारी होगी सूची
पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसिलिंग 28 और 29 जनवरी को हुई। 30 जनवरी को अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इसी दिन से एक फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। दो एवं तीन फरवरी को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग होगी। इसी प्रकार प्रवेश के लिए पांच राउंड में काउंसिलिंग होगी। बीएएलएलबी की 60 सीटों पर प्रवेश होगा। 60 सीटों में से 24 अनारक्षित वर्ग की हैं। ईडब्ल्यूएस के छह, ओबीसी के 17, एससी वर्ग के 12 और एसटी के लिए एक सीट तय की गई है।