Online enrollment in ITI will be done from this new portal iti jharkhand gov in Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

धनबाद के तीन सरकारी सहित विभिन्न निजी औद्योगिक प्रशिक्षण अनुबंध (आईटीआई) सत्र 2023-24-25 में नामांकन के लिए तैयार हो जाएं। राज्य के सभी इंडस्ट्रियल प्रशिक्षण विवरण में सत्र 2023-24-25 में श्रम योजना प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा निर्मित पोर्टल (www.iti.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन लिया जाएगा। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं के आईटीआई में नामांकन हो सकता है, इसके लिए श्रम आवेदन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से मदद ली जाती है। सभी सरकारी, प्लस टू व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्रों-छात्राओं को नामांकित करने के लिए प्रचार किया जाएगा। साइट पर स्थित राज्य में 74 सरकारी प्राधिकरण संचालित हैं।

सूचनाओं का कहना है कि जानकारी के अभाव में कई सरकारी माध्यमिक, उच्च एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आईटीआई में नामांकित व्यक्ति चुने जाने से अजनबी रह जाते हैं। पिछले दिनों श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से शिक्षा अधिकारियों के लिए योजना बनाई गई थी।

धनबाद में 48 आईटीआई में 8352 सीटें
धनबाद में तीन सरकारी सहित 48 निजी आईटीआई संचालित हैं। ये एक वर्ष व दो वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल संख्या 8352 है। मैट्रिक का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है। मैट्रिक का रिजल्ट होने के बाद इंडस्ट्रियल पढ़ाई की दाखिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना है कि अगले 15 दिनों के भीतर सरकारी और निजी आईटीआई में नामांकन के संबंध में सूचना जारी कर दी जाएगी। स्टेट हेडक्वार्टर से जानकारी के बाद शनिवार ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Comment