PGCIL Power Grid Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में इंजीनियर ट्रेनी के पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार पॉवर ग्रिड की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस कल से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 नवंबर 2023 तक आवेदन कर पाएंगे. इस बात का उम्मीदवार विशेष ध्यान रखें कि लास्ट डेट निकल जाने के बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में कुल 184 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसमें इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 128 पद शामिल हैं. जबकि इंजीनियर ट्रेनी सिविल के 16 पद और कंप्यूटर साइंस के 06 पद पर तय किए गए हैं.
PGCIL Power Grid Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
- इंजीनियर प्रशिक्षु (इलेक्ट्रिकल)
- पॉवरग्रिड-128
- सीटीयूआईएल-16
- इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)-28
- इंजीनियर प्रशिक्षु (इलेक्ट्रॉनिक्स)
- पावरग्रिड-2
- सीटीयूआईएल-4
- इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर साइंस)-6
PGCIL Power Grid Recruitment 2023: उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
PGCIL Power Grid Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र में GATE-2023 एडमिट कार्ड/स्कोर कार्ड और आवश्यकताओं के अनुसार GATE पंजीकरण संख्या प्रदान करें.
- स्टेप 5: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
PGCIL Power Grid Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की शुरुआत: 20 अक्टूबर 2023
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 10 नवंबर 2023
यह भी पढ़ें- जरूरी खबर! टाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस, इतने पद पर होनी थी भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI