ऐप पर पढ़ें
रेलवे भर्ती 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 548 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस समय आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून, 2023 तक है। पात्र उम्मीदवार https://apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट का विवरण-
कारपेंटर- 25 पद
कोपा- 100 पद
ड्राफ्ट्समैन- 6 पद
इलेक्ट्रीशियन- 105 पद
इलेक्ट्रॉनिक- 6 पद
फिट – 135 पद
पत्रकार- 5 पद
पेंटर- 25 पद
प्लंबर- 25 पद
स्टेनो – 25 पद
स्टेनो हिंदी- 20 पद
वेल्डर – 40 पद
वायरमैन- 15 पद
योग्यता योग्यता– उम्मीदवार कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएससी / मैट्रिक / 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के) न्यूनतम 50% अंक के साथ उपस्थिति होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा प्रासंगिक व्यापार में मान्यता प्राप्त करना चाहिए।
चयन प्रक्रिया– चयन प्रक्रिया योग्यता सूची पर आधारित होगी जो मैट्रिकुलेशन पर आधारित होगी [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और आईटीटी परीक्षा में दोनों को समान वेटेज देते हुए पॉइंट के प्रतिशत के औसत को लेकर तैयार होंगे।
आयु सीमा- आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2023 को 15 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम और सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल, एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 साल और दिनों के लिए 10 साल की छूट दी जाएगी।
शुल्क आवेदन: इन पदों के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।