BLW Railways Vacancy 2023: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार रेलवे में अप्रेंटिस के आधार पर 300 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट apprenticeblw.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2023 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए आईटीआई व नॉन आईटीआई के 374 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत नॉन आईटीआई पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मैट्रिकुलेशन व 10+2 प्रणाली में हाईस्कूल व समकक्ष परीक्षा पास की हो. आईटीआई पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 प्रणाली में हाईस्कूल के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह केवल एक ही पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अधिसूचना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तय की गई है. जबकि अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, आईटीआई पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 वर्ष (वेल्डर एवं कारपेंटर ट्रेड को छोड़कर) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार आईटीआई या नॉन आईटीआई के लिए पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन सरकारी नौकरियों के लिए कर दें अप्लाई… ग्रेजुएट को भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI