ऐप पर पढ़ें
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (पीईटी व पीएसटी) एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता/मापतौल (पीईटी/पीएसटी) परीक्षा का आयोजन 26 से 31 अक्टूबर तक होना था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार विधानसभा चुनाव- 2023 के कारण प्रभावी आदर्श आचार संहित के मध्यनजर उक्त परीक्षा को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए स्थगित किया जाता है।
अभी (पीईटी व पीएसटी) एग्जाम की नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
अभ्यर्थी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमिति रूप से देखते रहें।