Rajasthan RTE Admission Lottery Result 2023 : Rajasthan RTE Merit List Released rajpsp Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

राजस्थान आरटीई प्रवेश लॉटरी परिणाम 2023: राजस्थान आईटीई लॉटरी का रिजल्ट rajpsp.nic.in पर जारी किया गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल जयपुर से राजस्थान आरटीई ऐडमिशन लॉटरी रिजल्ट मेरिट लिस्ट 2023 जारी की। बीडी कल्ला ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, ‘आज शिक्षा संकुल में प्रदेश में मुक्त और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सभी गैर-सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में मुफ्त प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई ।’ इस ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से गैर-सरकारी स्कूलों में मुक्त खुले प्रवेश द्वार के लिए खाताधारकों को शामिल किया गया है। इस बार प्रदेशभर के 5 लाख 38 हजार 579 छात्रों ने अलग-अलग स्कूलों में मेमोरी के लिए 18 लाख से ज्यादा बार आवेदन किया था।

आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में फ्री-फीच के लिए 30 मार्च से 18 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

अब 19 मई से 2 जून तक पेरेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। स्कूलों की ओर से 6 जून तक अवडेन की जांच होगी। 12 जून तक दस्तावेज़ संशोधन कर सकते हैं। आरटीई गोपनीयता पर चयन प्रक्रिया 27 जून को होगी।

यहां से चेक करें राजस्थान आरटीई लॉटरी रिजल्ट

ये दस्तावेज जरूरी
वार्षिक आय प्रमाण पत्र 1 वर्ष का माता पिता का
मूल निवास प्रमाण पत्र बच्चे और माता-पिता दोनों का
आयु प्रमाण पत्र कौन सा आधार कार्ड राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
अगर अनाथ है तो अनाथालय का प्रमाण पत्र
संकुचित है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र
अगर बीपीएल परिवार से है तो बीपीएल सूची

कार्यबल
दाखिले के लिए लड़कों का नाम दर्ज करना – 19 मई
ऑनलाइन कमिटमेंट करना। (विद्यालय चयन क्रम को प्राप्त करें) – 19 मई से 2 जून
आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा) – 19 मई से 6
दस्तावेज़ में संशोधन करना – 19 मई से 12 जून
संशोधन किए जाने पर सीबीआईओ द्वारा जांच करना – 19 मई से 23 जून
एप्लिकेशन ऑटो सत्यापन करना – 26 जून
आरटीई सीटों पर चयन – 27 जून
आरटीई सीटों पर चयन करना (सशुल्क लड़कों के प्रवेश एवं लड़कों के आवंटन क्रम के आधार पर – 28 जून से सितंबर 2023 तक

 

Leave a Comment