RBSE 10th Result 2023: Now when will the Rajasthan Board 10th result know what updates Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

RBSE Class 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 12वीं, कला, विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम जारी करने के बाद अब राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार जारी रहेगा। आज 12वीं कला के नतीजे जारी करते समय शिक्षा मंत्री ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर भी अपडेट दिया है। आज 25 को 12वीं कला के कनेक्शन के बाद अब 10वीं का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगले महीने भी पहले सप्ताह में ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। नती जारीजे होने पर छात्र 10 वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in , rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देखिये।

पिछले साल 2022 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था। छात्राओं का रिजल्ट 99.62 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 99.51 फीसदी रहा है। प्रवेशिका में 99.41 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड आरबी यहां 10वीं रिजल्ट में इस बार भी न तो मेरिट लिस्ट जारी होगी और न ही टॉपरों के नाम की घोषणा होगी। दरअसल कुछ साल पहले राजस्थान बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था।

 

Leave a Comment