ऐप पर पढ़ें
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग- यूकेपीएससी (यूकेपीएससी) की ओर से मई माह में सात महत्वपूर्ण परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। कई परीक्षाओं के रिजल्ट जून में भी जारी करने को लेकर आयोग ने फैसला लिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में सोमवार को अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें वार्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर निर्णय लिया गया।
आयोग के अनुसार विभिन्न समूहों के तहत कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। वन आरक्षी परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में जारी होगा।
परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय पर्यवेक्षक प्रारंभिक परीक्षा-2022 का परीक्षा परिणाम भी मई के तीसरे सप्ताह में जारी होगा। राजस्व विभाग के तहत पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम, पीसीएस जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, निचले पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा के परिणाम भी मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
इसके अलावा बंदी रक्षक परीक्षा-2022 की शारीरिक वृत्ति एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम माह में घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही 7 मई को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी करने का प्रस्ताव किया गया था।