ऐप पर पढ़ें
RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी के 72 पदों पर भर्ती के आज 15 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरपीएससी स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी भर्ती 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2023 है। आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की प्रमुख शर्तें यहां देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरा नोटिफिकेशन भी ध्या से देख लें।
आरपीएससी भर्ती में आवेदन के लिए इकोनॉमिक्स या सांख्यिकी या मैथ्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरूर देख लें। इन पदों के लिए आवेदक की आयु कम से 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
आरपीएससी सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा तिथि:
आरपीएससी की ओर से स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा पाठ्यक्रम का ब्योरा और परीक्षा तिथि पर सूचना उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
आरपीएससी स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती 2023 आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा आदि की पूरी जानकारी यहां दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।