ऐप पर पढ़ें
RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के 72 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2023 है। आरपीएससी स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख लें। आगे देखिए आरपीएससी भर्ती की कुछ अहम शर्तें-
आरपीएससी भर्ती आवेदन योग्यता:
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास इकोनॉमिक्स या सांख्यिकी या मैथ्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
अथवा
कम से कम द्वितीय श्रेणी से एमएससी (कृषि) सांख्यिकी की डिग्री हो।
इसके साथ ही राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित आरएस-सीआईटी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा :
आरपीएससी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
परीक्षा सिलेबस:
आरपीएससी की ओर से स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसका ब्योरा बाद में आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। परीक्षा पाठ्यक्रम भी उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा।
आरपीएससी स्टैटिकल ऑफिसर भर्ती 2023 आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा आदि की पूरी जानकारी यहां दिए जा रहे भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
RPSC Recruitment Notification