ऐप पर पढ़ें
RRB ALP 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से चल रही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अभी भी मौका है। आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 19 फरवरी 2024 है। आरआरबी की इस भर्ती में 10 और आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी एएलपी 2024 भर्ती के तहत असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5,696 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह भर्ती रेलवे के विभिन्न भर्ती बोर्डों के माध्यम से की जाएगी।
इन रिक्तियों पर भर्ती आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को होगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
आरआरबी एएलपी 2024 आवेदन शुल्क : रेलवे एएलपी भर्ती में एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक व एक्स सर्विसमेन और ईबीसी अभ्यर्थियों को 250 रुपए जमा कराना होगा। वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराना होगा।
आरआरबी एएलपी भर्ती की प्रक्रिया 5 में पूरी होगी। चयन प्रक्रिया इस प्रकार में सीबीटी-1, सीबीटी-2, कम्प्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा (ME) शाामिल है।
आवेदन में जरूरी होंगे ये दस्तावेज:
हाल की खींची रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो। फोटो का फॉर्मेट जेपीईटी हो और साइज 30 से 70 केबी हो। जरूरी हो तो एससी, एसटी सर्टिफिकेट जिसका साइज 500 केबी से ज्यादा न हो। एसटी, एसटी सर्टिफिकेट से अभ्यर्थी ट्रेन में यात्रा भी कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ की 12 कॉपियां रख लें जो बाद में काम आएंगी।
5696 एएलपी भर्ती में आयु सीमा की छूट :
रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) की असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी 2024 से आवेदन कर मांगे थे। इस भर्ती को लेकर बिहार के पटना में युवाओं ने विरोध जताया था और प्रदर्शन कर रिक्तियों क संख्या बढ़ाने की मांग की थी। वहीं रेलवे ने अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया था। रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 फरवरी 2024 है। इस भर्ती से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2018 में एएलपी और टेक्नीशियन के 64371 पदों पर भर्ती निकाली थी। यह भर्ती आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स के लिए होगी।