RRB ALP Salary Structure 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ऐसा आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in के माध्यम से 19 फरवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
RRB ALP recruitment 2024-डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें,असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर चयन होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है, जब ट्रेनिंग पूरी हो जाती है, उसके बाद असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर तैनात किया जाता है। जिसमें ALP कर्मचारियों को सबसे पहले मालगाड़ी संचालन की जिम्मेदारी दी जाती है। आइए जानते हैं इन पदों पर उम्मीदवारों को कितने रुपये तक सैलरी दी जाती है।
– भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
उम्मीदवारों को बता दें, असिस्टेंट लोको पायलट एक सरकारी पद है यानी उम्मीदवार की सरकारी नौकरी लगेगी। जिसमें सैलरी के साथ अलाउंस दिया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की सैलरी तय करता है। जिसमें सैलरी लेवल 2 पर, शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 रुपये होगी और मंथली इन-हैंड सैलरी 24000 रुपये से 34,000 रुपये तक दी जाएगी।
वहीं बेसिक RRB ALP सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन एंड ग्रेजुएटी, लीव एंड हॉलिडे, इंश्योरेंस कवरेज समेत अन्य लाभ दिए जाएंगे। आरआरबी एएलपी परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद किसी भी भ्रम से बचने के लिए सैलरी के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए। बता दें, भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय रेलवे सैलरी लेवल -2 के विभिन्न क्षेत्रों में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी, डीवी, और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से होगा।
RRB ALP का सैलरी स्ट्रक्चर इस प्रकार होगा।
पे- स्केल – 19,900 रुपये
पे- लेवल- लेवल 2
ग्रेड पे- 1900 रुपये
डियरनेस अलाउंस (DA)- 10,700 रुपये से 11,500 रुपये तक
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)- 950 रुपये से 1020 रुपये तक
ट्रांसपोर्ट अलाउंस- 820 रुपये से 900 रुपये तक
नाइट ड्यूटी अलाउंस- 350 रुपये से 390 रुपये तक
रनिंग अलाउंस- 6000 रुपये से 6300 रुपये तक
ग्रोस पे- 26,000 रुपये से 35,000 रुपये तक
नेट डिडक्शन- 1800 रुपये से 1900 रुपये तक
नेट सैलरी – 24,000 रुपये से 34,000 रुपये तक
जानें – असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की जॉब प्रोफाइल के बारे में
आरआरबी में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को सीनियर अधिकारियों की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों में शामिल सभी कर्तव्यों का पालन करना होगा। जिसमें एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ट्रेन चलाना, लोकोमोटिव पर छोटी-मोटी मरम्मत को ठीक करना, ट्रेन सिग्नलों का निरीक्षण करना और ट्रैक संबंधी समस्याओं की पहचान करना, लोको पायलटों की ओर से दिए गए सभी निर्देशों को मानना शामिल है।