ऐप पर पढ़ें
SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में टेक्नीशियन के कई पदों पर भर्तियां जारी हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी), ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (बॉयलर ऑपरेशन) और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बता दें, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी डेट 18 जनवरी तय की गयी है।
वैकेंसी डिटेल्स
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने यह भर्ती अभियान 46 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया है। अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) के पद के लिए 40 रिक्तियां भरी जाएंगी, 3 रिक्तियां ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) के पद के लिए हैं। वहीं, अटेंडेंट-सह-तकनीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) के पद के लिए 3 रिक्तियों पर भर्ती जारी है।
आवेदन शुल्क
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर) पद के लिए: इस पद के लिए यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना मान्य होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागीय उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनी) पद और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) के लिए: इस पद के तहत यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडीडेट्स के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागीय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
अप्लाई कैसे करें?
1- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.sail.co.in या पर जाएं
2- वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाएं
3- इसके बाद “लॉगिन” या “अप्लाई” पर क्लिक करें
4- रजिस्टर पर क्लिक करें
5- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें
6- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर समेत जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
7- अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें
8- फ्यूचर के लिए एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sail.co.in को विजिट करें।