ऐप पर पढ़ें
SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक, (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आज, 13 फरवरी से आवेदन शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार लंबे समय से भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
SBI SCO Recruitment 2024: ये है आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
जानें पदों के बारे में
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत 131 मैनेजर के पदों पर आवेदन मांगे गए है। जो इस प्रकार हैं।
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 50 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 23 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 51 पद
मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट): 3 पद
आवेदन फीस
जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूर में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
जरूरी तारीख
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 13 फरवरी से शुरू कर दी गई है, वहीं आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2024 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर लें।