SIDBI Vacancy 2023: SIDBI Grade A Officers Recruitment assistant manager graduates can apply-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

SIDBI Recruitment 2023: स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, सिडबी में ग्रेड ए अफसर असिस्टेंट मैनेजर (जनरल स्ट्रीम) के 50 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 22 अनारक्षित हैं। 8 पद एससी, 4 एसटी, 11 ओबीसी, 4 ईडल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज 8 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2023 तय की गई है। ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू दिसंबर-जनवरी में होंगे। इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। ऑनलाइन साइकोमेट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू व जीडी से चयन होगा।

शैक्षणिक योग्यता 

कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। (एससी एसटी दिव्यांग के लिए 55 फीसदी मार्क्स)

या सीए / सीएस / सीडब्ल्यूए / सीएफए / सीएमए  या कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ / बीई- बीटेक। (एससी एसटी दिव्यांग के लिए 55 फीसदी मार्क्स)

अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 9 नवंबर 1993 से पहले न हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

वेतनमान –  44500 – 2500(4) – 54500 – 2850(7) – 74450 -ईबी – 2850(4) – 85850 – 3300(1) – 89150 (17 साल ) लगभग 90,000/- 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

शैक्षणिक योग्यता  व आयु की गणना 28 नवंबर से की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 

सिडबी द्वारा आवेदनों की स्क्रीनिंग होगी। सबसे पहले साइकोमेट्रिक परीक्षा होगी। उम्मीदवार की पर्सनैलिटी, प्रोब्लम सोल्विंग स्किल, काम करने की क्षमता, देश के किसी भी हिस्से में काम करने की इच्छा, पद की उपयुक्तता चेक करने के लिए यह टेस्ट होगा।

साइकोमेट्रिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू दोनों 100 100 नंबर के होंगे। ग्रुप डिस्कशन में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। न्यूनतम योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस – जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1100 रुपये

एससी, एसटी, – 175 रुपये


Leave a Comment