ऐप पर पढ़ें
SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर 2023 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2023 का आयोजन 12 अक्टूबर 2023 और 13 अक्टूबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2023 आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने परीक्षा रोलं नबर और पासवर्ड के जरिए चेक कर सकते हैं। आंसर की के साथ अभ्यर्थी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह सुविधा एक समय सीमा के लिए ही दी गई है। 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे के बाद सुविधा नहीं मिलेगी।
18 अक्टूबर पर दर्ज कराएं आपत्ति:
एसएससी ने कहा कि प्रॉविजनल आंसर की पर यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 100 रुपए प्रति प्रश्नन के हिसाब से शुल्क जमा कराकर 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों की आपत्तियां मिलने के बाद आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और फाइनल आंसर की व रिजल्ट तैयार किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि एसएससी परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों को भी देखते रहें।