ऐप पर पढ़ें
SSC CGL Result, Cut Off : कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तर ( एसएससी सीजीएल ) टियर 1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 14 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। कुल 81,752 उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल टियर-2 के लिए क्वालिफाई किया है। आयोग ने बताया कि कोर्ट के आदेश के कारण 114 अभ्यर्थियों के नतीजे रोक दिये गये हैं।
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। सीजीएल 2023 के लिए 24,74,030 आवेदन मिले हैं। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए सीजीएल परीक्षा आयोजित की जाती है।
यहां देखें कटऑफ
सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी):
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 154.29292 790
एसटी 148.98918 382
ओबीसी 166.28763 1483
ईडब्ल्यूएस 167.18331 605
यूआर 169.67168 914*
ओएच 147.95269 82
एचएच 126.86400 60
अन्य-पीडब्ल्यूडी 109.82718 61
कुल—— 4377
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी:
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 148.50911 732
एसटी 146.65109 243
ओबीसी 165.86857 761
ईडब्ल्यूएस 166.06750 400
यूआर 168.53975 537*
ओएच 132.72381 90
एचएच 80.99998 180
वीएच 114.60998 180
कुल—— 3123
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड II:
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एसटी 127.32602 542
ओबीसी 152.42184 1569
ईडब्ल्यूएस 158.76802 364
यूआर 172.36025 52*
एचएच 49.14875 240
वीएच 82.56201 211
अन्य-पीडब्ल्यूडी 40.00000 162
कुल——-3140
अन्य उत्तर की कटऑफ
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 126.68201 14108
एसटी 118.16655 6152
ओबीसी 145.93743 21217
ईडब्ल्यूएस 143.44441 11108
यूआर 150.04936 13133*
ईएसएम 100.29326 2398
ओएच 115.98466 1013
एचएच 77.72754 895
वीएच 121.59662 499
अन्य-पीडब्ल्यूडी 57.45303 589
कुल ———– 71112
8440 पदों पर होनी है भर्ती
सीजीएल एग्जाम 2023 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों व विभागों में 8440 पदों पर भर्ती होगी। सर्वाधिक 2389 पद सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज के हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, ओबीसी 364, एससी 430, एसटी 202 व ईडब्ल्यूएस के 196 पद शामिल हैं। इसके बाद कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स में एकाउंटेंट के 1102 पदों पर भर्ती होगी। इसमें अनारक्षित के 456, ओबीसी 302, एससी 157, एसटी 73 व ईडब्ल्यूएस के 114 पद शामिल हैं।
SSC CGL Tier 1 Result : यूं चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज के शीर्ष पर रिजल्ट टैब पर जाएं।
स्टेप 3: वांछित परिणाम लिंक का चयन करें और मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 4: पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।