SSC Exam Calendar 2023: SSC will take applications for seven recruitments in five months Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

SSC संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2023: कर्मचारी चयन आयोग अगले पांच महीने में सात सीधे भर्तियों के लिए आवेदन कर रहा है। आयोग की ओर से शुक्रवार को प्रासंगिक कैलेंडर में इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने और परीक्षा की तिथि दी गई है। आयोग के साथ सितंबर और कुछ में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पत्र।

भर्ती का नाम आवेदन परीक्षा:
मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एवं हवलदार एजेक्शन 2023 14 जून से 14 जुलाई सितंबर
दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर एजेक्शन 2023 20 जुलाई से 13 अगस्त
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) 2023 26 जुलाई से 16 अगस्त
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2023 दो से 23 अगस्त-नवंबर
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर व वरिष्ठ हिन्दी ट्रांसलेटर एजाजम 2023 22 अगस्त से 12 सितंबर-नवंबर
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) महिला/पुरुष एजाज 2023 एक से 30 सितंबर नवंबर-दिसंबर
दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) एजाजम 2023 दस से 31 मिनट दिसंबर 2023 व जनवरी 2024

सात विभागीय परीक्षाएं भी अनुसंधान आयोग
एसएससी सितंबर और प्राप्तियों में सात विभागीय परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र। सभी परीक्षाओं की फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है। ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल एजाजमेंटल 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन अधिकार: एक व 15 सितंबर से चले जाएंगे, जबकि एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड कंपटीटेशन एमेजमेंट 2018-19 व 2020-22 के लिए आवेदन गठबंधन: आठ सितंबर व 13 फ्रैंचाइजी हैं। कामए/जायसी लिमिटेड कंप्टीटिव एजाजमेंट 2019-20 व 2021-22 के लिए आवेदन: 22 सितंबर व छह सदस्य होंगे। सेंट्रल सेक्रेटेरियेट्स ग्रेड लिमिटेड कंपटीटिव एजाजमेंट 2018-20 के लिए 29 सितंबर से आवेदन के लिए पहुंचें।

Leave a Comment