SSC GD Constable 2024: Applications for SSC constable bharti will start from Friday know the application eligibility and syllabus-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

SSC Constable GD Exam 2024: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2023, शुक्रवार से शुरू होगी। इस संबंध में कर्मचारी चयन में आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी जीडी कांस्टेबल का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से पूर्व जारी की गई सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी। हालांकि नोटफिकेशन जारी होने के बाद पूरा शेड्यूल देखने को मिलेगा। आगे देखिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 का संभावित शेड्यूल और अन्य शर्तें-

एसएससी जीडी 2024 परीक्षा की प्रमुख तिथियां:

एसएससी जीडी 2024 नोफिकेशन जारी होने की तिथि- 24-11-2023

एसएससी जीडी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-24-11-2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-28-12-2023

एसएससी जीडी 2024 परीक्षा तिथि- फरवरी 2024, मार्च 2024 में।

एसएससी जीडी 2024 आवेदन योग्यता:

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 यानी मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। जीडी कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रह सकती है। हालांकि पूरी और सटीक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने बाद ही मिल पाएगी।

एसएससी जीडी 2024 परीक्षा का सिलेबस:

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के संभावित पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 80 प्रश्न होते हैं और परीक्षा कुल 160 अंकों की होती है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। गलत जवाब के लिए एक चौथाई अंक माइनस मार्किंग के तौर पर काट लिया जाएगा। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न चार खंड होंगे जो इस प्रकार हैं-

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

1-सामान्य बुद्धि और तर्क

2-सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

3-प्रारंभिक गणित

4-अंग्रेजी/हिन्दी

चार चरणों में पूरी होगी परीक्षा-

एसएससी जीडी 2024 की पूरीक्षा चार चरणों में पूरी होगी। पहले सीबीटी परीक्षा होगी, इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का शेड्यूल :

एसएससी जीडी परीक्षा 2024 का शेड्यूल 31 अक्टूबर को जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल जीडी परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 12 मार्च तक होगी। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 निर्धारित तिथियों 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगी। इसी के साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की भी तिथियां जारी कर दीं। एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 14 नवंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक होगी। 


Leave a Comment