ऐप पर पढ़ें
SSC Sarkari naukari: एसएससी की जेईई भर्ती का एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हैं, तो एसएससी की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। दरअशल स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने सोमवार को जूनियर इंजीनियरिंग एग्जामिनेशन भर्ती के लिए नेगेटिव मार्किंग क्राइटेरिया में बदलाव की घोषणा की है। कर्मचारी चयन आयोग के जरिए जेई के 1324 पदों के लिए नियुक्ति होगी। जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अबतक तीन लाख आवेदन आ चुके हैं। इसके लिए एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिस में लिखा गया है कि पेपर-1 की परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे, इसके अलावा पेपर-2 में हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग तय की गई है। इससे पहले दोनों पेपरों में कुल अंकों का एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होती थी। आपको बता दें कि अक्टूबर में एसएससी जेई भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभी टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया गया है।
आपको बता दें कि भर्ती के लिए फिलहाल 1324 पदों में से 613 अनारक्षित, 121 ईडब्ल्यूएस, 288 ओबीसी, 96 एसटीव 206 एससी वर्ग के हैं। जल संसाधन विभाग के रिक्तियों की सूचना अभी नहीं मिली है। उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाले होंगे।