ऐप पर पढ़ें
देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन के चलते एसएससी ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 8 सितंबर को दिल्ली में है, उनसे परीक्षा केंद्र तक अपनी यात्रा की योजना बनाने का अनुरोध किया जाता है। अप्रत्याशित असुविधाओं से बचने के लिए जल्दी जाएं और पर्याप्त समय हाथ में रखें। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि जी20 सम्मेलन के चलते सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के एक हिस्से को प्रतिबंधित किया जाएगा। इसी बीच एसएससी की एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा भी चल रही है जो 1 सितंबर से शुरू हुई थी और 14 सितंबर तक चलेगी।
एसएससी ने कहा, ‘दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर सड़कों का रूट, रेलवे स्टेशनों का रूट, ट्रैफिक के अहम नियम, डीटीसी बस व इंटर स्टेट बस के दिशानिर्देश, मेट्रो सेवाओं को लेकर एडवाइजरी, आम पब्लिक के लिए दिशानिर्देश आदि
विस्तृत यातायात सलाह व सुझाव उपलब्ध हैं।’
SSC : अगले माह दिल्ली पुलिस में निकलेगी MTS की भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस की नई एडवाजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, सुप्रीम कोर्ट, आईआईटी दिल्ली और सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां से यात्री ना तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं। दिल्ली मेट्रो के बहुत से स्टेशन चालू तो रहेंगे लेकिन उनके अधिकांश गेट सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखे जाएंगे।
– दिल्ली पुलिस ने 7 सितंबर की रात से लेकर 11 सितंबर की शाम तक एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले यात्रियों को मेट्रो सेवा के इस्तेमाल के लिए कहा है।
आपको बता दें कि जी20 सम्मेलन के चलते स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर पूरी दिल्ली में बंद रहेंगे। लेकिन बाजार और सड़कों को दिल्ली के दूसरे हिस्सों में प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। नई दिल्ली इलाके में व्यावसायिक गतिविधियां 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगी। सभी जरूरी सेवाएं जैसे मदर डेयरी/सफल बूथ, दवा की दुकानें, अस्पताल आदि काम करते रहेंगे।’