ऐप पर पढ़ें
SSC MTS, Havaldar Result 2023: एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में 4380 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें 1710 अनारक्षित वर्ग से हैं। 390 अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस, 590 एससी, 410 एसटी, 10 ईएसएम कैटेगरी से हैं। आपको बता दें कि एमटीएस हवलदार के 1762 पदों के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी। रिक्तियों में हवलदार के 396 पद हैं। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के 171 पद अनारक्षित हैं। 59 ओबीसी, 41 एससी और 86 एसटी व 39 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। सेशन-II में मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है “जो उम्मीदवार पीईटी/पीएसटी पास करने में असफल रहेंगे, वे हवलदार भर्ती से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, यदि ऐसे उम्मीदवार एमटीएस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी एमटीएस पद के लिए वैध रहेगी। दोनों पदों का अंतिम परिणाम हवलदार पद के लिए पीईटी/पीएसटी के पूरा होने के बाद एक साथ घोषित किया जाएगा।“
सेशन-1 और सेशन-2 में जनरल कैटेगरी के लिए न्यूनतम क्वलिफाइंग मार्क्स 30 फीसदी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 25 फीसदी और अन्य कैटेगरी के लिए 20 फीसदी निर्धारित किए गए थे। इस भर्ती की फाइनल आंसर-की और सफल व असफल अभ्यर्थियों के मार्क्स परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद जारी होंगे।
टाई होने पर किसे रखा गया मेरिट में ऊपर
1- सेशन-2 में जनरल अवेयरनेस के मार्क्स जिसके अधिक हों।
2- सेशन-1 में कुल नॉर्मलाइज्ड मार्क्स जिसके अधिक हों।
3- जन्मतिथि , अधिक आयु वाले को प्रेफरेंस
4- नामों का अल्फाबेट ऑर्डर
हवलदार पद पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में अब कुल वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए पास किया गया है।
जल्द ही फिजिकल टेस्ट (पीईटी , पीएसटी ) का शेड्यूल जारी होगा –
जानें हवलदार पद के लिए फिजिकल टेस्ट की चयन प्रकिया
– हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
– महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।
– पुरुष का सीना – 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से।
हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा।
महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस।